चाय के साथ-साथ कुछ कवितायें भी हो जाये तो क्या कहने...

Tuesday, November 6, 2007

कवियों और श्रोताओं के नाम...

आदरणीय हो सकता है कि फ़िर कोई गलती हो गई हो...माफ़ी चाहती हूँ...मै जिनके नाम लिख रही हूँ उन्होने अपनी उपस्थिती दर्ज करवा दी है...मगर जो संकोच वश नही करवा रहे है वो भी आमंत्रित है...अगर कोई गलती से अभी भी लिस्ट में रह गये हो बुरा न माने आप सभी सादर आमंत्रित है...

कवि + श्रोता

१.राकेश खंडेलवाल जी
२.समीर लाल जी
३.प्रत्यक्षा जी
४.डॉ.व्योम जी
५.महेश चंद्र खलिश जी
६.विजेंद्र एस विज जी
७संगीता मनराल जी
८.आलोक पुराणिक जी
९.अविनाश वाचस्पति जी
१०.नीरज दीवान जी
११.अरूण अरोड़ा जी
१२.सजीव सारथी जी
१३.अजय यादव जी
१४.भुपेंद्र राघव जी
१५.पवन चंदन जी
१६.चिराग जैन जी
१७.विनोद पाराशर जी
१८.अक्षय चोटिया जी
२०.सुनीता(शानू)
२१.अमित कुमार जी( दहिया बाद्शाह पोयट्री क्लब )
२२.विंग कमांडर प्रफ़ुल बक्षी जी
२३.कवि दिनेश रघुवंशी जी
२४.कवि सुनील जोगी जी(अभी पक्का नही)
२५.जज राजकुमार जी
२६.रिपुदमन जी(अभी पक्का नही)
२७.संजय गुलाटी जी मुसाफ़िर
२८.प्रो. अरविंद चतुर्वेदी जी

30.मोहिन्दर जी
३१.निखिल आनंद गिरी


श्रोता

१.राजीव तनेजा जी
२.राजीव अविवाहित
३.मैथिली जी
४.शैलेश जी
५.कमलेश मदान जी
६.सृजन शिल्पी जी
७.नीरज शर्मा जी
८.राजेश रोशन जी
९.मसिजीवी जी
१०.नीलीमा जी
११.सुजाता जी
१२.अतुल जी
१३.रंजना भाटिया जी
१४.जगदिश भाटिया जी
१५. रमेश जी
१६.विनोद बहल जी
१७.संदीप कपूर ओम जी
१८.मीनू जी
१९.अविनाश जी मौहल्ला
२०.अमित जी
२१.यशवंत जी

२२.महेन्द्र जी
२३. बालकिशन जी
२४.पारुल
२५.पुनित ओमर

कृपया जिन लोगो का नाम याद नही आ रहा है वे भी आयें...
सभी कवि श्रोता भी है अतः यह न सोचे कि श्रोता कम है...


आप सभी लोगो से अनुरोध है मुझे अपना ई मेल एड्रस अवश्य दे दें...ताकि मै आप सभी को मेरा फोन नम्बर व आयोजन स्थल का पता दे सकूं...

कृपया जिन बंधुँओ को जानकारी है लाईव ब्रोडकास्ट की कृपया मदद करें मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नही है...क्यों कि बहुत से लोग दूर है और चाहते है समीर भाई और राकेश भाई के साथ हमारी गोष्ठी...तो कृपया वो लोग मदद करें और आगे आयें...

सादर

सुनीता(शानू)

19 comments:

  1. मेरा नाम है बालकिशन.

    ReplyDelete
  2. mera aana sambhav nahin hae
    rachna

    ReplyDelete
  3. कवि श्रोता हैं
    ठीक है, पर
    सरोता न बनें।

    श्रोताओं में
    कवि भी मिलेंगे
    उनके ओंठ भी
    जरूर खुलेंगे।

    कविता न सही
    वाह वाह
    अधिक करेंगे
    हम उसे ही
    कविता समझेंगे।

    कविता में तो
    कवि को मजा
    नहीं आता है
    वो तो वाह वाह
    सुनना चाहता है।

    हवा में गोते
    लगाता है
    मंडराता है
    सुनाता है
    भरमाता है
    पसंद आता है।

    ReplyDelete
  4. रचना जी आप आती तो अच्छा लगता...खैर देखियेगा वक्त मिले तो अवश्य आईयेगा...

    ReplyDelete
  5. बाल किशन जी आप क्या कहना चाहते है नाम तो आपके ब्लोग से ही पता चल रहा है....कृपया बतायें आपको निमंत्रण स्वीकार है तो आप श्रोता बनना पसंद करेंगे या कवि...

    ReplyDelete
  6. जी अगर आप सरौता बना दे तो मेहरबानी होगी.

    ReplyDelete
  7. वैसे मैं मजाक कर रहा था जी. हाँ ये जरूर है कि कवि बनने कि काबिलियत तो अपन मे है नही और इतनी दूर आकार श्रोता बनना भी फिलहाल सम्भव नही है पर ये उम्मीद जरूर है कि इस सम्मेलन की खबरें आपसे मिल जायेगी.

    ReplyDelete
  8. बाल किशन जी इस गोष्ठी में सभी कुशल कवि नही है नही इस गोष्ठी का उद्देश्य मात्र कविता पाठ है...इसका उद्देश्य आपस मे मेल-मिलाप है एक दूसरे को समझना है...और महसूस करना कि हम सब एक है...

    ReplyDelete
  9. भाई मुझे श्रोता बना दे अपना ई. मेल आपको दे चुका हूँ

    ReplyDelete
  10. जी धन्यवाद. मैं भी ऐसा ही सोचता हूँ. पर कवि तो कवि होता है. वो कुशल या अकुशल नही होता- ये मेरा मानना है.

    ReplyDelete
  11. सुनीता जी!
    आमंत्रण के लिये बहुत-बहुत आभार! मैं आदेशानुसार हाज़िर होने का वचन तो आपको दे ही चुका था, आज टिप्पणी में भी उसे दोहराये देता हूँ (आपसे डर लगता है भाई!)

    ReplyDelete
  12. सुनीता जी,

    आज अपने ब्लाग पर गया तो आपकी नाराजगी पता चली.. दरअसल आजकल व्यस्तता के कारण ब्लागिगं ना के बराबर रह गई है.. मेरी तरह से ११०% कोशिश रहेगी कि मैं इस अवसर का लाभ उठा पाऊं और सबसे भेंट कर सकूं... जहां तक कवि या श्रोता का सम्बन्ध है... कौन सा परिचय दूं मैं अपना, जीवन की संध्या बेला होने को आई..स्वंय से भी परिचय हो न पाया :)
    हां एक अदद कुर्सी की जरूरत रहेगी.

    ReplyDelete
  13. सुनीता जी मेरा ई मेल आई डी है rajivtaneja2004@gmail.com और मेरा फोन नम्बर है 9810821361 और 09896397625

    ReplyDelete
  14. कमलेश मदान
    ई-मेल पता है.: tirupati.balaji@hotmail.com

    वेब पता है.: http://sunobhai.blogspot.com

    ReplyDelete
  15. माना कि आपसे
    गलती हुई और
    छूट गए नाम कई
    गलती तो
    भेजने वाले से
    भी तो हो सकती है
    अगर किसी ने
    गलती से नाम
    भेज दिया हो तो ....
    ता .... रा ... रा ...
    रम ... पम ... पम ... पई

    ReplyDelete
  16. सुनिता जी,
    सूची में नाम शामिल करने के लिए धन्यवाद.ब्लागर साथियों से मिलने के लिए दिल अभी से धक-धक करने लगा.आपके आदेशानुसार ई-मेल पता तथा घर का फोन नम्बर इसके नीचे दे दिया गया हॆ.
    vinodparashar1961@gmail.com
    दूरभाष:011-27045193

    ReplyDelete
  17. "sargam_gaa@yahoo.co.in" sunita ji mujhey bhi shaamil kar len...shrotaa banna chahungi

    ReplyDelete
  18. नाम: पुनीत ओमर
    ई मेल पता है: punitomar@gmail.com
    वेब पता है: www.punitomar.blogspot.कॉम
    आपके प्रयास के लिए अग्रिम रूप से धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. सुनीता :

    बहुत मेहनत कर रही हो , तुम्हे इस प्रयास के लिये साधुवाद । राकेश जी जैसे कवि को सुनने का मौका नहीं खोना चाहिये । और फ़िर साथ में प्रत्यक्षा, समीर लाल , विज़ और संगीता हों तो बात ही क्या है ? व्योम जी बहुत अच्छा लिखते हैं और यह उन का बडप्पन है कि वह आ रहे हैं ।
    निश्चित रूप से गोष्टी सफ़ल रहेगी , बस समय की सीम का ध्यान रखना ।
    मैं कोशिश करूंगा , इंटरनेट या फ़ोन से जुड़नें की ।

    ReplyDelete

स्वागत है आपका...

अंतिम सत्य