चाय के साथ-साथ कुछ कवितायें भी हो जाये तो क्या कहने...

Friday, October 19, 2012

ये कैसा पिता है जियाउद्दीन युसफजई


ये वो कविता है जो हर दिल की आवाज़ है इस कविता को मैने पढ़ा। मै मलाला और उसके पिता की बहादुरी को सलाम करती हूँ...और साथ ही हिंदुस्तान के वरिष्ठ सम्पादक प्रताप सोमवंशी जी को धन्यवाद करती हूँ...

ये वो कविता है जो हर दिल की आवाज़ है इस कविता को मैने पढ़ा। मै मलाला और उसके पिता की बहादुरी को सलाम करती हूँ...और साथ ही हिंदुस्तान के वरिष्ठ सम्पादक प्रताप सोमवंशी जी को धन्यवाद करती हूँ...
आप सब भी पढ़े...


ये कैसा पिता है जियाउद्दीन युसफजई
*(पाकिस्तान की स्वातघाटी का एक शिक्षक जो उस 14 साल की लड़की मलाला का पिता है, जिसपर तालिबानियों ने स्कूल छोड़ने का फरमान मानने के विरोध में जानलेवा हमला किया था)
----
कौन है ये जियाउद्दीन युसुफजई
क्या चाहता है
जब पूरी स्वात घाटी बंद कर लेती है किवाड़े
तालिबानियों की दशहत से
लोग दुबके जाते हैं घरों में
एक फरमान की बेटियां गई स्कूल
तो फेंक दिया जाएगा उनके चेहरे पर तेजाब
माएं आंचल में छुपा लेती हैं बेटियां
लेकिन ठीक इसी वक्त एक शिक्षक जियाउद्दीन युसुफजई
बो रहा होता है अपनी बेटी मलाला में हिम्मत के बीज
इस उम्मीद के साथ कि जब ये बीज पौधा फिर पेड़ बनेगा
तब आएंगे फल और बंजर नहीं कही जाएगी स्वात घाटी
स्वात घाटी का मशहूर कवि जियाउद्दीन युसुफजई
अपनी बेटी के हाथ में रखता है रवींद्रनाथ टैगोर की किताब
समझाता है एकला चलो रे का सबक
बेटी मलाला निकल पड़ती है स्कूल के लिए
उस वक्त भी जब सड़को पर साथ होती है सिर्फ दहशत
टेलीविजन के कैमरों के सामने निडर मलाला
पूछ रही होती है सवाल कि क्यों नहीं जा सकती है वह स्कूल
कौन सा मजहब इजाजत देता है
कि बेटियां स्कूल जाएं तो उन पर फेंक दिया जाए तेजाब
बरसाए जाएं कोड़े, मार जी जाएं गोलियां
गर्व से छाती फुला रहा होता है कवि
जियाउद्दीन युसुफजई
ये वो क्षण हैं जब वो कविता लिख नहीं
जी रहा होता है घाटी की सड़को पर
बेटी मलाला बनना चाहती है डाक्टर
पिता चाहता है कि वह बनें सियासतदां
और करे लोगों में छिपे डर का इलाज
ताकि बेटियां वो बन सकें जो बनना चाहती हैं
कि किसी मलाला नाम के डाक्टर को
किसी दहशतगर्द के तेजाब से डरना पड़े
बेटी मलाला के सिर पर हाथ रखे
हिमालय की तरह खड़ा है जियाउद्दीन युसुफजई
दहशतगर्दों को इस जवाबी ऐलान के साथ कि
वो घाटी छोड़ेगा मलाला स्कूल
क्योंकि अब डरने की बारी तुम्हारी है


-प्रताप सोमवंशी

अंतिम सत्य