चाय के साथ-साथ कुछ कवितायें भी हो जाये तो क्या कहने...

Thursday, July 14, 2011

दुनिया बदलने की खबर



कहीं सुनी तो होगी
कहकहों के शोर में
किसी के सिसकने की आवाज
तेज़ हँसी के बीच किसी की
खामोश मुस्कुराहट
कहीं दूर जब
कोई सितारा टूटता होगा
मचलती होंगी सैंकड़ो ख्वाहिशें
लेकिन
नहीं होगा अहसास उसकी
टूटन का
कहीं घुट गई होगी चीख
किसी अजन्मे की
गर्भ में ही
या फ़िर
सियारों के शोर और
कूड़े के ढेर में दबकर
रह गया होगा
क्रंदन किसी
नाज़ायज या नामुराद का
कब सोचा होगा
किसी ने
बहलाते,फुसलाते,सहलाते
हैवानियत के ये हाथ
रौंद देंगे किसी
मासूम का बचपन
या किसी गुनहगार की
बुलंद आवाज के नीचे
दब कर रह गई होगी
किसी बेगुनाह की बेगुनाही
कहीं सुना तो होगा
तोड ली गई कलियाँ
भून डाला तंदूर में
हँसता, खिलखिलाता
बचपन
क्या शीशे सी पिघल रही है
कानों में
एक ओर कसाब के
जन्म की किलकारियाँ
सुन भी रही है
तेज़ धमाकों में
आतंक के नाचने-गाने की धुन
क्यों हो रहा है शोर
चिथड़े-चिथड़े होती
मानवता का
क्यों नहीं सुनाई पड़ रही कहीं
दुनिया बदलने की खबर...

17 comments:

  1. ओह ..बहुत मार्मिक प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  2. यथार्परक रचना ...........

    ReplyDelete
  3. bahut sateek aur marmsparshi rachna.

    isi ke tahat maine bhi ek nayi post dali hai jara dekhiyega...


    http://anamika7577.blogspot.com/2011/07/blog-post_13.html

    ReplyDelete
  4. एक सशक्त रचना जिनमें आपने बहुत ही सटीक शैली में हो रहे आतंकी गतिविधियों के प्रति न सिर्फ़ अपना आक्रोश, क्षोभ और विरोध दर्ज़ किया है बल्कि कई प्रश्न भी खड़े किए हैं जिनका उत्तर हमें जल्द से जल्द ढूंढ़ना चाहिए वर्ना बहुत देर हो चुका होगा ...!

    ReplyDelete
  5. एक सशक्त रचना जिनमें आपने आतंकी गतिविधियों के प्रति न सिर्फ़ अपना आक्रोश, क्षोभ और विरोध बहुत ही सटीक शैली में दर्ज़ किया है ...!

    ये आतंकवादी दरअसल अमन के दुश्मन हैं। इनके कुछ आक़ा हैं, जिनके कुछ मक़सद हैं। ये लोकल भी हो सकते हैं और विदेशी भी। जो कोई भी हो लेकिन इनके केवल राजनीतिक उद्देश्य हैं। ये लोग चाहते हैं कि भारत के समुदाय एक दूसरे को शक की नज़र से देखें और एक दूसरे को इल्ज़ाम दें। कुछ तत्व नहीं चाहते कि जनता अपनी ग़रीबी और बर्बादी के असल गुनाहगारों को कभी जान पाए। जनता का ध्यान बंटाने और उन्हें बांटकर आपस में लड़ाने की साज़िश है यह किसी की। इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं, उन तक पहुंचना भी मुश्किल है और उन्हें खोद निकालना भी। कुछ जड़ों से तो लोग श्रृद्धा और समर्पण के रिश्ते से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में कोई क्या कार्रवाई करेगा ?
    आतंकवाद के ख़ात्मे का एकमात्र उपाय Aatankwad Free India

    ReplyDelete
  6. आज 15- 07- 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....


    ...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर
    ____________________________________

    ReplyDelete
  7. आक्रोश का सटीक चित्रण किया है।

    ReplyDelete
  8. यथार्परक रचना .........

    लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/

    अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।

    ReplyDelete
  9. बेहद यथार्थपरक और प्रभावी अभिव्यक्ति .....

    ReplyDelete
  10. बहुत ही शसक्त और बेहतरीन रचना ।

    ReplyDelete
  11. marmik lekin yatharth.....kahin aapke dil ke kisi kone se uthti hui awaz hai ye....

    ReplyDelete
  12. आपकी संवेदन शीलता के प्रति नतमस्तक हूँ. आप का मुंबई आना कब हो रहा है....
    कुलवंत

    ReplyDelete
  13. आज के जीवन कि सहज अभिव्यक्ति , शब्द मन में आंदोलन कर रहे है ..

    आभार

    विजय

    कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

    ReplyDelete
  14. बहुत मार्मिक
    http://snblast.blogspot.com/

    ReplyDelete

स्वागत है आपका...

अंतिम सत्य