चाय के साथ-साथ कुछ कवितायें भी हो जाये तो क्या कहने...

Thursday, March 17, 2011

तुम्हारे बगैर



मुश्किल होगा
तुम्हारे बिन जीना
कल्पना करना भी
पाप होगा शायद
तुम जानते हो सब...
बच्चों की कसम भी
खा गई थी वो...

आँखों में आँसू
दिल में हलचल कि
कैसे कटेगी
वासंती उम्र
कैसे पूरी होंगी
तमाम ख्वाहिशे
तुम्हारे बगैर...

किन्तु,परन्तु सभी शब्दों ने
झकझोर कर रख दिया
कि अचानक
किसी ने
कंधा थपथपाया

जाने वाले के साथ भी
भला कोई जाता है।
तुम्हे जीना ही होगा
खुद के लिये
सँवरना ही होगा
और
दायित्व की जंजीरों ने
जकड़ लिया
इस कदर कि
खा गई वह
फ़िर एक बार
बच्चों की कसम
जी ही लेगी
अब
तुम्हारे बगैर...

32 comments:

  1. यही जीजीविषा है,
    जो न जीने देती,
    न मरने देती।

    ReplyDelete
  2. jeena hai , apne pratiroop ko sanwarne ke liye , ghumphirke yahi zindagi hai

    ReplyDelete
  3. जीना इसी का नाम है

    ReplyDelete
  4. जाने वाले के साथ भी
    भला कोई जाता है।
    तुम्हे जीना ही होगा
    खुद के लिये
    सँवरना ही होगा
    कई बार जीना मुश्किल होता हे, लेकिन फ़िर भी जीना पडता हे, बहुत भावूक रचना, धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. बहुत भावपूर्ण...

    ReplyDelete
  6. बेहद सुन्दर यही जिंदगी का वलय है... जो घूमता रहता है... जीवन समेटे बढ़ाते हुवे ... सुन्दर कविता ..

    ReplyDelete
  7. यही ज़िंदगी है ...सुन्दर , भावपूर्ण प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. अत्यंत भावपूर्ण रचना ,बधाई

    ReplyDelete
  9. अच्छी कविता !
    संवेदना से भरपूर !
    सशक्त अभिव्यक्ति !
    बधाई !
    **************
    दायित्व की जंजीरों ने
    जकड़ लिया
    इस कदर कि
    खा गई वह
    फ़िर एक बार
    बच्चों की कसम
    जी ही लेगी
    अब
    तुम्हारे बगैर...

    ReplyDelete
  10. कैसे पूरी होंगी तमाम ख्‍वाहिशें तुम्‍हारे बगैर... बहुत खूब। होली की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  11. बहुत बढ़िया, बधाई

    ReplyDelete
  12. बहुत दिनो बाद इधर आना हुआ और चंचल शानू को गंभीर मुद्रा में देखा.... अर्थपूर्ण कविता...

    ReplyDelete
  13. भावुक कर गई आपकी सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  14. नारी तुमे हो प्रतिरूप,

    उस महामहिम का,

    जो रहता है हम सब के बीच,

    परन्तु दिखाई नहीं देता,

    कठिन काम वो तुम से ही कराता है,

    किसी को दुलार तो कहीं संवेदना पहुंचाता है,

    किसी को शक्ती देता है तो कहीं हिम्मत बंधाता है,

    प्रेम करना भी तो वो तुम्हे ही सिखाता है,

    चट्टान सा अडिग, आसमान सा असीम,

    वो तुम्हे ही बनाता है,

    तुम ही हो उसका मूर्त रूप,

    पल पल याद दिलाता है |

    ReplyDelete
  15. भावों से लबरेज़.

    ReplyDelete
  16. अत्यंत भावपूर्ण रचना| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  17. tera sara jeevan maun gaya hai paglee!
    jaane waale ke sang kaun gaya hai paglee!
    ro-ro kar halkaan n hona ab tu,
    maa-baabu ka maan n khona ab tu!!!!

    ReplyDelete
  18. बेहद दर्द है इन शब्दो मे.बहुत ही अच्छी रचना!

    ReplyDelete
  19. bahut khub...........jina tho hoga har haal mei...kaise bhi ho

    ReplyDelete
  20. भावपूर्ण

    सुनीताजी आपको वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  21. सुनीता जी आपके ब्लॉग पर आकर बहुत अच्छा लगा. आपसे अनुरोध है की भारतीय ब्लॉग लेखक मंच से भी जुड़े और सहयोग करे. editor.bhadohinews@gmail.com

    ReplyDelete
  22. http;//shayaridays.blogspot.com

    mujhe apka blog bahut bahut pasand aaya

    ReplyDelete
  23. यही तो जिंदगी है, वरना जीवन तो निरर्थक सा प्रतीत होता है

    ReplyDelete
  24. बहुत ही खूबसूरत भाव हैं।

    सादर

    ReplyDelete
  25. यही है ज़िन्दगी और उसके सच जिनसे मूंह नही मोडा जा सकता।

    ReplyDelete
  26. वाह ...बहुत ही बढि़या ..।

    ReplyDelete
  27. yahi is jeewan ka yatharth hai. bahut samvedansheel rachna.

    agar iska sheershak 'baccho ki kasam' hota to kaisa lagta ?

    ReplyDelete
  28. बहुत बढ़िया....

    ReplyDelete

स्वागत है आपका...

अंतिम सत्य