आप सभी के आशीर्वाद से मेरे पति बिलकुल स्वस्थ हैं।जिंदगी के ऎसे दुखद समय में जब सब साथ छोड़ देते हैं आप सब की दुआयें मेरे साथ ढाल बन कर डटी रही ।आज वे बिलकुल स्वस्थ है और घर लौट आये हैं। आप सभी की दुआओ और माँ दुर्गा के आशीर्वाद का फ़ल ही है कि हम आप सभी के साथ दीपावली धूम-धाम से मना पायेंगे।
आप सभी को सपरिवार दीपावली की शुभकामनाएं।
सुनीता शानू
कभी कभी जीवन में ऐसा हो ही जाता है .. इससे हमें घबराना नहीं चाहिए .. दीपावली के पहले उनका ठीक हो जाना सुखद रहा .. दीपावली की बहुत शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteओह, पर शुक्र है कि वे स्वस्थ हो गये। आपके पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।
ReplyDelete----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ
सुनीताजी, आपके पतिजी के स्वास्थ्य के लिये मंगलकामनायें और आपके परिवार की खुशहाली की दुआ करते हैं।
ReplyDeleteaasha haen sab jaldi hi sahii ho jaega
ReplyDeletehimmat mat harna tum
ओह्ह्ह कब हुआ यह ..आशा है वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे ..आप तो खुद ही बहुत हिम्मत वाली है .दिवाली शुभ हो ..और आप सब स्वस्थ रहे यही दुआ है
ReplyDeleteअरे ये कब हो गया । खैर ईश्वर की कृपा होगी और सब कुछ ठीक होगा आप बिल्कुल भी चिंता न करें वे बिल्कुल ठीक होकर घर लौटेंगें । जीवन में कभी कभी ये क्षण भी आते हैं कि हमें लगता है कि हम घिर गये हैं लेकिन हमारी आस्था हमें हर प्रकार के अंधेरों से खींच कर बाहर लाती है । विज्ञान का दौर है इसमें कोई भी बीमारी लाइलाज नहीं है । वे पूर्ण स्वस्थ होंगे । स्वस्थ होते ही हल्का फुल्का व्यायाम प्राणायाम आदि प्रारंभ करवा दें । ईश्वर में आस्था रखें वो सब कुछ ठीक करेगा ।
ReplyDeleteसुनीता शानू जी!
ReplyDeleteईश्वर दयालू भी है और कृपालू भी है।
अच्छे लोगों की वो अवश्य सुनता है।
धनतेरस, दीपावली और भइया-दूज पर
आप सभी को ढेरों शुभकामनाएँ!
आपके पति जल्दी स्वस्थ हो यही ईश्वर से कामना करता हूँ . . मगल शुभकामनाओ के साथ . दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ .
ReplyDeleteप्रभु ने आप सब पर दया की. शुक्र है प्रभु का.
ReplyDeleteसस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
आपके पति जल्दी स्वस्थ हो यही ईश्वर से कामना करता हूँ........
ReplyDeleteदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!!!!!!!
प्रभु कृपा सभी पर बनाए रखे॥चलो बुरा वक्त आया था टल गया....।
ReplyDeleteदीपावली की बहुत शुभकामनाएं !!
सुनीता जी, खुशी की बात है कि पवन जी अब स्वस्थ्य हैं. आप का परिवार स्वस्थ्य एवं सानंद रहे. दीपावली की शुभकामनायें
ReplyDeleteसुनीता जी,खुशी इस बात की है कि पवन जी अब स्वस्थ हैँ..ईश्वर अपना स्नेह आप लोगों से बनाए रखे..
ReplyDeleteदिपावली की शुभ व मँगल कामनाएँ
अरे हमें तो खबर ही नहीं...
ReplyDeleteकैसे हैं पवन जी अब?
बहुत अच्छा लगा जानकर कि वो स्वास्थयलाभ लेकर घर आ गये हैं. हमारी मंगलकामना आप सबके साथ हैं.
sunitaji aapke pati pati yog aur meditation karte hain islyea unhone is asadhya rog par vijay praapt ki hai .lekin vishwaas ek sabse badi shakti hai.bhgwaan aapke pariwaar ko tamam khushiyaan de.namaskaar.
ReplyDeleteओह ! सुनीता जी, ऊपर वाले की बहुत कृपा रही ,सब कुछ ठीक हो गया
ReplyDeleteओह ! सुनीता जी, ऊपर वाले की बहुत कृपा रही ,सब कुछ ठीक हो गया
ReplyDeleteपवनजी के पूर्ण स्वास्थय की कामना करता हूँ.
ReplyDeleteदीपावली की बधाईयाँ.
my heartiest wishes...
ReplyDeleteसुनिताजी आज आपका ब्लॉग खोला ,आपके पति स्वस्थ हैं ,प्रभु कृपा है । आपकी सारी कवितायें पढ़ डाली ,बहुत अच्छा लिखती हैं आप ,दीपावली की आप को बहुत बहुत मंगलकामनाएं .
ReplyDeleteआपका कमेंट पाकर फरीदाबाद की मुलाकात स्मरण हो आई. शुक्रिया... पवन जी को विशिष्ठ बधाई. आप दोनों सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.. यही शुभकामना है..
ReplyDeleteऔर मिला जब
ReplyDeleteपहला-पहला खत तुम्हारा
तुड़ा-मुड़ा, कुछ भीगा-भागा
भोर के स्वप्न सा
आधा सोया, आधा जागा
waah kitni khubsurat panktiyan hain ...bahut sunder