चाय के साथ-साथ कुछ कवितायें भी हो जाये तो क्या कहने...

Sunday, October 28, 2007

आईये एक बार फ़िर ले चलें हास्य की दुनियाँ में

करवा चौथ

एक दिन लक्ष्मी जी से आकर, बोले उल्लूराज।
सारी दुनियाँ पूजे तुमको,
मुझे पुजा दो आज॥



मै वाहन तेरा हूँ माता, कभी न पूजा जाता।
कोई नही फ़टकने देता जिस घर में मै जाता॥





ऎसा करो उपाय कि माता मै भी पूजा जाऊँ।
ज्यादा नही एक दिन तो माँ,मै भी
देव कहाऊँ॥




उल्लू जी की बातें सुनकर,
लक्ष्मी जी यों बोली।
मेरे प्यारे उल्लू राजा, बहुत हुई ठिठौली...



नाम तुम्हारा सारे जग में
मुझसे भी ज्यादा आता।
कभी-२ अच्छे से अच्छा उल्लू का पट्ठा कहलाता॥



बात करो मत पूजन की,
एक दिन तेरा भी है आता।
दीवाली के ग्यारह दिन पहले ही उल्लू पूजा जाता॥



करवा चौथ का दिन होता है एसा महान प्यारे।
इस दिन पूजे जाते हैं दुनियाँ भर के उल्लू सारे॥


सुनीता(शानू)...:)

20 comments:

  1. पूरी उल्लू बिरादरी का लक्ष्मी जी को प्रणाम.
    कृपा बनाए रखें...क़ायदे से तो पतियों को भी एक दिन के लिये अपनी सहचरी के लिये दिन भर भूखा रहना चाहिये..क्यॊंकि पूरे साल भर जो दोनो समय गरम गरम फ़ुलके बना कर पूरे नेह और समर्पण से आहार देती हो उसका भी मान रखा जाना चाहिये एक दिन...

    ReplyDelete
  2. अच्छा लपेटा है शानू जी पतियों को, बहुत खूब, हास्य se भरपूर रचना के लिए बधाई.

    देखिये रामधारी सिंह दिनकर जी कुरुक्षेत्र में क्या कहते है -

    यह् परीक्षित भूमि, यह् पोथी पठित, प्राचीन
    सोंचने को दे उसे अब बात कौन नवीन ?
    यह् लघुग्रह भूमिमंडल, ब्योम यह् संकीर्ण,
    चाहिए नर को नया कछु और जग विस्तीर्ण.
    घुट रही नर बुद्धि की है साँस;
    चाहती वह कुछ बड़ा जग कुछ बड़ा आकाश.

    ReplyDelete
  3. क्या खूब लिखा है आपने। अच्छा अंदाज़ है व्यंग्य प्रहार का, मज़ा आया पढ़ कर।

    ReplyDelete
  4. :) :) :) :) खूब कहा ! बहुत सुन्दर रूप मे हास्य व्यंग्य .... ! संजय जी , काश सभी आप जैसे सोचे.

    ReplyDelete
  5. अच्छा मौका हाथ लगा है आपके कि हास्य के बहाने बहुतोंँ को लपेटे में लेने के लिया -- शास्त्री

    हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है

    ReplyDelete
  6. @बहुत खूब...सही खिचाई की है आपने ...आप खीचती रहें और हम खिचते रहे

    ReplyDelete
  7. सुनीता जी, यह रहस्य तो आपने खूब बताया... मगर वे उल्लू हुए क्यों?... कौन सा ऐसा मूर्खतापूर्ण कार्य करने से वे उल्लू हो गये... वही कार्य, जो न किया होता तो इस पूजन के अधिकारी न होते... ;)

    (इस प्रतिक्रिया को हास्य मिश्रित ही माना जाय)

    ReplyDelete
  8. देवियों की पूजा तो 24/7 या हरदिन हरसमय होती है, चलिए एक दिन ही सही पति-'देव' तो बने!

    @राजीव जी,
    असल में उल्लू का अर्थ है 'उल्टा लटकने वाला'। चिमगादड़ उल्टा लटके रहते हैं, रात्रिचर होता है। आरम्भ में इसी का नाम उल्लू था। शायद अपभ्रंश या भ्रम वश रात्रिचर पक्षी 'घुघ्घू' को उल्लू कहा जाने लगा। उलटी-बुद्धि वाले या बेवकूफों के अर्थ में प्रयुक्त होने लगा यह शब्द। काली-लक्ष्मी(Black-money) का वाहन है यह। सफेद-लक्ष्मी (White-money) का वाहन तो श्वेत हाथी 'ऐरावत' होता है।

    ReplyDelete
  9. अच्‍छी भड़ास निकाली है आपने आज के दिल लेकिन कैसे यकीन करें कि रात चांद निकलने पर आप थाली भर शुभकामनाएं लिये दिन भर की भूखी प्‍यासी किसी अपने की सलामती के लिए दुआएं नहीं मांग रही होंगी. बधाई सरस रचना के लिए

    ReplyDelete
  10. हा हा हा । कविता के बहाने उल्‍लूओं (पतियों) को खूब लपेटा है। पर सारी समझदार पत्‍नियां (उल्‍लूओं की) पूजा करती है और उनमें आप भी होंगी। चुटीला व्‍यंग्‍य है।
    करवा चौथ की शुभकामनाऍं

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब सुनीता जी. बात वही है पर अंदाजे बयां निराला है. उल्लूओं के विशेष पर्व पर बधाईयां.

    ReplyDelete
  12. हा ...हा.....हा....
    मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  13. @ पर मैं हरिराम जी की बात से बिल्‍कुल सहमत हूँ कि शुभ लक्ष्‍मी या तो पद्मासना है या ऐरावत पर बिराजमान है। उल्‍लू को काली लक्ष्‍मी का वाहन है।

    ReplyDelete
  14. एक और उल्लू की तरफ से बधाई स्वीकार करें

    ReplyDelete
  15. बहुत सुंदर और प्रसन्श्नीय है आपकी कविता, नि: संदेह हास्यपूर्ण है,मज़ा आ गया.

    ReplyDelete
  16. हा हा!! बहुत सही!! पूज लिया कि नहीं. :)

    ReplyDelete
  17. आपको प्रणाम, बड़ी हिम्मत दिखाई जो खुले आम उल्लुओं की सभा में उल्लु को उल्लु कह दिया , सुना तो यही था कि अंधे को अंधा कहो तो उसे गुस्सा आता है यहां तो सब खुश हो रहे हैं , ये आप के लेखन का ही कमाल है।

    ReplyDelete
  18. उल्लू ऐसे ही नहीं पुज जाता
    पूजने वाले से होता है दिल का गहरा नाता।

    पसंद आई, कविता तताई।

    ReplyDelete
  19. Sunita Shanoo ji,
    Nameste,
    Karwa C ke bahane, aacha majak kiya hum puruso ke sath, bahut maja aaya.
    Thanks.

    ReplyDelete

स्वागत है आपका...

अंतिम सत्य